शनिवार, 10 जुलाई 2010

बठिंडा प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरु, १७ तक भर सकेंगे फा्र्म

तीन साल की मेहनत, कुछ लोगों के समपर्ण का नतीजा निकला कि अखिरकार बठिंडा प्रेस क्लब की सदस्यता को लेकर मुहिम शुरू हो गई। इस बाबत बठिंडा प्रेस क्लब के प्रधान एसपी शर्मा की अध्यक्षता में सरकट हाऊस में बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी अखबारों के ब्यूरो चीफ शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मित से फैसला लिया गया कि क्लब की सदस्यता अभियान शुरू किया जाए। इसमें प्रति सदस्य सौ रुपया तय किया गया जबकि अभियान १७ जुलाई तक पूरा करने को कहा गया। इसके बाद कारजकारणी का गठन करने के लिए आम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बाबत सभी सदस्यों को सूचित किया जाएगा। बैठक में सदस्यता को लेकर एक कार्य समिति का भी गठन किया गया। इसमें प्रमुख तौर पर दैनिक अजीत के हुकमचंद शर्मा, दैनिक भास्कर के रितेश श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के श्रीधर राजू, पंजाबी ट्रिब्यून के चरणजीत सिंह भुल्लर व हिंदुस्तान टाईम से हरजिंदर सिद्धू को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में संविधान व कार्यक्षेत्र को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख तौर पर पंजाब केसरी से बलविंदर शर्मा, दैनिक अमर उजाला से हरिदत्त जोशी, चडदी कलां से बख्तौर सिंह , देश सेवक से बीएस भुल्लर, स्पोकसमैन से सुखजिंदर मान ने भी हिस्सा लिया।  प्रधान एसपी शर्मा ने बताया कि सदस्यता के लिए फार्म सभी अखबारों के इंचार्ज को उपलब्ध करवाए गए है जबकि बीएस भुल्लर से भी फार्म हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से १७ जुलाई तक सदस्यता फार्म श्री भुल्लर के पास जमा करवाने की अपील की है ताकि अगली प्रक्रिया शुरू की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें