-लांचिंग 24 जुलाई को संभावित
-पंजाब केसरी के दो पत्रकारों ने ज्वाइन किया
-अमर उजाला के गौरव भी भास्कर पहुंचे : दो फोटोग्राफरों ने भास्कर का दामन थामा : चंडीगढ़ से सूचना है कि पंजाब केसरी से दो लोगों ने इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर की नई लांच होने वाली जम्मू यूनिट के साथ नई पारी शुरू की है. इनके नाम हैं पवित्तर गुप्ता और अजय मीनिया. सूत्रों के मुताबिक पवित्तर गुप्ता ने चीफ रिपोर्टर के पद पर भास्कर, जम्मू ज्वाइन किया है.बताया जाता है कि पंजाब केसरी को जब इन दोनों पत्रकारों के भास्कर ज्वाइन करने की भनक लगी तो इनकी सेलरी रोक दी. जम्मू में भास्कर की लांचिंग की तारीख करीब-करीब तय हो गई है. 24 जुलाई को अखबार प्रकाशित किया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है. अमर उजाला, चंडीगढ़ से भी एक विकेट गिरा है. गोविंद चौहान ने भी दैनिक भास्कर, जम्मू ज्वाइन कर लिया है. वे सीनियर सब एडिटर के पद पर पहुंचे हैं. अमर उजाला, जम्मू के फोटोग्राफर अंकुर सेठी, जो काफी समय से रिटेनर के रूप में काम कर रहे थे, ने दैनिक भास्कर, जम्मू में फोटोग्राफर के रूप में ज्वाइन किया है। इंडियन एक्सप्रेस में काम कर चुके फोटोग्राफर अमरजीत सिंह भी भास्कर, जम्मू के हिस्से बन गए हैं. भास्कर, जम्मू की रिपोर्टिंग टीम करीब-करीब तैयार हो चुकी है. चीफ रिपोर्टर पवित्तर गुप्ता के अलावा उपमिता, अजय मीनिया, अविनाश, जूही समेत कुल सात रिपोर्टर रखे गए हैं. हेमंत कुमार न्यूज एडिटर के रूप में जम्मू एडिशन को देखेंगे. लांचिंग की तैयारियों के लिए चेतन शारदा जम्मू में डेरा डाले हैं. अभिजीत मिश्रा और कमलेश सिंह भी जम्मू पहुंचने वाले हैं और लांचिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिलाएंगे।
-पंजाब केसरी के दो पत्रकारों ने ज्वाइन किया
-अमर उजाला के गौरव भी भास्कर पहुंचे : दो फोटोग्राफरों ने भास्कर का दामन थामा : चंडीगढ़ से सूचना है कि पंजाब केसरी से दो लोगों ने इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर की नई लांच होने वाली जम्मू यूनिट के साथ नई पारी शुरू की है. इनके नाम हैं पवित्तर गुप्ता और अजय मीनिया. सूत्रों के मुताबिक पवित्तर गुप्ता ने चीफ रिपोर्टर के पद पर भास्कर, जम्मू ज्वाइन किया है.बताया जाता है कि पंजाब केसरी को जब इन दोनों पत्रकारों के भास्कर ज्वाइन करने की भनक लगी तो इनकी सेलरी रोक दी. जम्मू में भास्कर की लांचिंग की तारीख करीब-करीब तय हो गई है. 24 जुलाई को अखबार प्रकाशित किया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है. अमर उजाला, चंडीगढ़ से भी एक विकेट गिरा है. गोविंद चौहान ने भी दैनिक भास्कर, जम्मू ज्वाइन कर लिया है. वे सीनियर सब एडिटर के पद पर पहुंचे हैं. अमर उजाला, जम्मू के फोटोग्राफर अंकुर सेठी, जो काफी समय से रिटेनर के रूप में काम कर रहे थे, ने दैनिक भास्कर, जम्मू में फोटोग्राफर के रूप में ज्वाइन किया है। इंडियन एक्सप्रेस में काम कर चुके फोटोग्राफर अमरजीत सिंह भी भास्कर, जम्मू के हिस्से बन गए हैं. भास्कर, जम्मू की रिपोर्टिंग टीम करीब-करीब तैयार हो चुकी है. चीफ रिपोर्टर पवित्तर गुप्ता के अलावा उपमिता, अजय मीनिया, अविनाश, जूही समेत कुल सात रिपोर्टर रखे गए हैं. हेमंत कुमार न्यूज एडिटर के रूप में जम्मू एडिशन को देखेंगे. लांचिंग की तैयारियों के लिए चेतन शारदा जम्मू में डेरा डाले हैं. अभिजीत मिश्रा और कमलेश सिंह भी जम्मू पहुंचने वाले हैं और लांचिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिलाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें