जनपक्ष' मैग्जीन के बंद होने की सूचना : जौनपुर से बनारस, फिर लखनऊ, फिर बनारस और अब फिर जौनपुर. यह यात्रा की है अमर उजाला के पत्रकार विनोद पांडेय ने. जौनपुर में अभी तक ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत अखिलानंद को बलिया का प्रभारी बना दिया गया है. कुछ अन्य ब्यूरो चीफ भी बदले गए हैं. मिथिलेश दुबे को चंदौली का प्रभारी बनाया गया है. चंदौली के अनूप को बनारस भेज दिया गया है.
एक अन्य सूचना शिमला से है. हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित होने वाली मैग्जीन 'जनपक्ष' के बंद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण मैग्जीन का लगातार प्रकाशन संभव नहीं हो सका, इसलिए इसे बंद करना पड़ा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें