रविवार, 18 जुलाई 2010

बठिंडा प्रेस क्लब को मिलेगी पंचायत भवन की इमारत

उपमुख्यमंत्री ने डीसी से इमारत प्रेस क्लब के हेडओवर करने को कहा -
प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए पहला चरण पूरा 
बठिंडा प्रेस क्लब के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने खेल स्टेडियम के साथ बने पंचायती भवन की इमारत वाली जगह देने की घोषणा की है। इस बाबत उन्होंने डीसी गुरकृतकृपाल सिंह को इस बाबत बनती औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा है। बठिंडा प्रेस क्लब के प्रधान एसपी शर्मा इस बाबत शनिवार को उपमुख्यमंत्री के बठिंडा दौरे में मिले थे, जिन्होंने पत्रकारों की तरफ से गठित प्रेस क्लब की जानकारी उन्हें दी व भवन निर्माण के लिए स्थान व फंड देने की मांग रखी थी। इसमें श्री बादल ने बठिंडा प्रेस क्लब को इस प्रयास के लिए बधाई दी व उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचायती भवन को तबदील करने के बाद वहां की इमारत खाली है, जिसमें बठिंडा प्रेस क्लब की नई इमारत का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए डीसी से सभी औपचारिकता पूरी कर इमारत को प्रेस क्लब के हेडओवर करने की हिदायत दी। बठिंडा प्रेस क्लब ने उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल को इसके लिए धन्यवाद दिया। दूसरी तरफ प्रेस क्लब के लिए सदस्यता अभियान का पहला चरण १७ जुलाई को पूरा हो गया है। इसमें सदस्यता हासिल करने वाले सदस्यों के फार्म अनुमोदन के लिए कोर कमेटी के पास भेज दिए गए है जिसमें  इस सप्ताह होने वाली संभावित प्रेस क्लब की बैठक में विचार किया जाएगा।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें