बठिंडा। बठिंडा प्रेस क्लब की अपनी इमारत बनाने के लिए सरकार से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए नगर निगम मेयर बलजीत सिंह बीडबहिमण और शिअद के बठिंडा विधानसभा इंचार्ज सरुपचंद सिंगला सहयोग करेंगे। इसमें दोनों नेता उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल के पास प्रस्ताव भेजकर जमीनी स्तर पर काम करवाने को कहेंगे। इसका खुलासा विगत दिवस शनिवार को सुखवीर बादल के जन्मदिन पर आयोजित विशेष समागम में किया गया। सरूप सिंगला की तरफ से आयोजित इस समागम में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के लिए स्थान देने की मांग की थी। इस समागम में विभिन्न अखबारों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बाबत पत्रकार श्रीधर राजू ने सरूप सिगंला से जमीन देने की मांग की थी। जिसमें मेयर व श्री सिंगला ने आश्वासन दिया कि इस प्रक्रिया में दोनों प्रेस क्लब के साथ पूरा सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि प्रेस क्लब को स्थान दिलवाने के लिए मुहिम लंबे समय से चल रही है। इस बाबत शहर के बीचों बीच स्थित खेल स्टेडियम के पास बने पंचायती भवन की इमारत के इलावा सिविल लाईन में किसी स्थान पर जमीन लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। समागम में प्रेस क्लब के प्रधान एसपी शर्मा को शिअद की तरफ से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर बीडहिमण ने कहा कि पत्रकारों के एकजुट होने से जहां पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा हो सकेगी वही पत्रकारों को एकमंच पर इकट्ठा कर सकरात्मक पहल को बल मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें