बठिंडा जिले से खबर है कि वहां बड़े पैमाने पर दैनिक जागरण अखबार के खिलाफ आरएमपी डाक्टरों ने विरोध प्रदशर्न कर दफ्तर का घेराव किया। राज्य भर से इकट्ठे हुए आरएमपी डाक्टरों ने एक घंटे तक रास्ता भी जाम रखा। इस दौरान झोलाछाप डाक्टरों ने अखबार प्रबंधकों के खिलाफ भी नारेबाजी कर अखबार की तरफ से आरएमपी डाक्टरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को बंद करने की मांग रखी। इस दौरान दैनिक जागरण अखबार के घोडा चौक स्थित दफ्तर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रखे थे जिसके चलते इस दौरान दफ्तर से आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। दूसरी तरफ अखबार से दो टूक शब्दों में झोलाछाप डाक्टरों की तरफ से दबाब बनाने के लिए किए जा रहे इस तरह के प्रदशर्नों से दबाब में आए बिना अपने अभियान को जारी रखने की घोषणा की है। यहां बताना जरूरी है कि दैनिक जागरण अखबार की तरफ से लोगों की जान आफत में डालने वाले आरएमपी डाक्टरों के खिलाफ प्रदेश स्तरीय अभियान शुरू कर रखा है। इसमें अनक्वालीफाईड डाक्टरों की तरफ से की जा रही कारगुजारी को उजागर किया जा रहा है। इस अभियान के बाद अखबार को राज्य के कई हिस्सों में आरएमपी डाक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उक्त अभियान निरंतर चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें