रविवार, 11 जुलाई 2010

एक ओर नए प्रेस क्लब के गठन को लेकर शुरू हुई पहल

बठिंडा। प्रेस क्लब के गठन की घोषणा के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने अब नया प्रेस क्लब बनाने की घोषणा कर दी है। इस बाबत कुछ स्थानीय अखबारों के साथ बडे़ अखबारों के प्रतिनिधि एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं। इस तरह का संकेत शनिवार की रात शिअद की तरफ से एक होटल में आयोजित सुखवीर बादल के जन्मदिन समागम में मिले हैं। इस समागम में एक तरफ जहां प्रेस क्लब बठिंडा के प्रधान एसपी शर्मा का सम्मान किया जा रहा था वही दूसरी तरफ दैनिक ताजे अखबार के मुख्य संपादक यशपाल वर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब का गठन करने वाले लोगों ने पत्रकारों के एक वर्ग को पूरी तरह से नजरअंदाज करके रखा है। इसमें प्रेस क्लब के प्रधान एसपी शर्मा और स्थानीय कमेटी ने लोकल अखबारों को पूरी तरह से नजरअंदाज करके रखा है। इसमें तो यहां तक कहा है कि लोकल पेपरों को  प्रेस क्लब में शामिल नहीं किया जाएगा जो पत्रकारिता व प्रेस क्लब के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि युवा पत्रकारों को भी इस क्लब से दूर रखा गया है, इसके चलते वह नए प्रेस क्लब का गठन सभी पत्रकारों के सहयोग से करेंगे। इसमें युवाओं को तो प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही सभी अखबारों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। फिलहाल उनकी इस मुहिम को कुछ राष्ट्रीय अखबारों के प्रतिनिधियों ने भी समथर्न देने की घोषणा कर दी है। इसमें पंजाब केसरी के दिनेश शर्मा, विजय वर्मा सहित एक दजर्न पत्रकारों के नाम लिए जा रहे हैं। उक्त सभी पत्रकार वह है जिन्हे प्रेस क्लब की गतिविधियों से अलग रखा गया।   इस स्थिति में बठिंडा में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब गठित करने के प्रयासों को तो धक्का लगा ही है वही प्रेस क्लब की निष्पक्ष कारगुजारी के दावे भी खोखले साबित हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें