मीडिया के साथ दुर्रव्यवहार की बठिंडा इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन ने की निदां
बठिंडा। गिदड़बाहा में आपरेशन ग्रीन हंट विरोधी जमहुरी फ्रंट पंजाब द्वारा हिमांशु कुमार के नेतृत्व में हो रहे प्रोग्राम की कवरेज कर रहे एक न्यूज चैनल के पत्रकार से हिमांशु कुमार के साथियों द्वारा कैमरा छीनने व गालीगालौज करने की बठिंडा के इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन ने सख्त शब्दों में निंदा की है। वहीं खुलेआम घूम रहे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की है। इस मामले संबंधी में बठिंडा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की एक बैठक प्रधान पीएस मिट्ठा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसोसिएशन के पैर्टन स्वर्ण सिंह दानेवालिया, पीआरओ राम सिंह गिल, मेंबर राकेश कुमार, अशोक शर्मा, पवन बांसल सहित सभी ने बढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में प्रधान पीएस मिट्ठा ने बताया कि १३ जुलाई गिदड़बाहा में आपरेशन ग्रीन हंट विरोधी जमहुरी फ्रंट पंजाब द्वारा हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक समारोह किया जा रहा था। इस दौरान हिमांशु कुमार के साथियों ने प्रोग्राम की कवरेज कर रहे एक नेशनल हिंदी न्यूज चैनल के रिपोर्टर सूरज भान का कैमरा छीन लिया व उसके साथ गालीगलौज की। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पत्रकार के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। पीआरओ राम सिंह गिल ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३८२,३४२,५०६,१४८,१४९ आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें