बठिंडा दैनिक भास्कर से खबर है कि सिनियर रिपोर्टर नरिंदर शर्मा स्थानीय ब्योरो चीफ बना दिए गए है। उन्हें ऋतेश श्रीवास्तव के तबादले के बाद उक्त जिम्मेवारी दी गई है। ऋतेश का तबादला लुधियाना किया गया है जबकि चर्चा है कि शायद उन्हें भास्कर के जम्मू लांचिग में शामिल कर वहां स्थायी जिम्मेवारी दी जा सकती है। फिलहाल स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहे स्थानीय स्टाफ के साथ लोगों तक हर खबर पहुंचाने व भास्कर को लांचिग वाली कापियों की संख्या में बनाए रखना नरिंदर शर्मा के लिए बडी़ चुनौती होगी। फिलहाल उनके ब्यूरो चीफ बनने के बाद उनके ही कुछ सहयोगियों की बेचैनी जरूर बढ़ गई है क्योंकि उन्हें अब नए प्रबंधन के साथ नए ढंग से काम करना पडे़गा जिसके लिए उन्हें अब अपने आप को साबित करने के लिए कडी़ मश्कत करनी पडे़गी। इससे पहले भास्कर बठिंडा को दो रिपोर्टर अलविदा कहकर दैनिक जागरण बठिंडा जा चुके हैं। फिलहाल दो रिपोर्टर के सहारे चल रहे भास्कर अखबार के कार्यालय में कुछ दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. ब्यूरो चीफ के रवैये से परेशान दो रिपोर्टर ने संस्थान को बॉय बोल दिया था। तीसरा रिपोर्टर अपनी अनदेखी के चलते बिना रिपोर्ट के महज आपरेटर का काम कर रहा है।. सभी ने अपनी परेशानी से यूनिट के वरिष्ठ लोगों को अवगत कराया था, सुनवाई न होने से नाराज रिपोर्टरों ने संस्थान को नमस्कार कर लिया था।फिलहाल दैनिक भास्कर की नई प्रेस को लेकर भी बठिंडा में काम चल रहा है, इस हालात में श्री शर्मा के लिए अखबार को बुलंदी में पहुंचाना बडी़ चुनौती तो रहेगी साथ ही उन्हें प्रबंधकों के सामने स्वंय को साबित करना होगा। ब्यूरो चीफ के तौर पर उनकी यह पहली पारी है जिसमें वह कितना सफल होते हैं यह तो आने वाले समय में पता चल सकेगा लेकिन इस युवा ब्यूरो चीफ से लोगों को उम्मीद काफी है। शुभकामनाएं श्री शर्मा जी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें